
भोपाल
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमला बोलते हुए आज कहा कि कांग्रेस को भगवान श्री राम और उनके मंदिर से क्या तकलीफ है। श्री चौहान ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि फिर प्रदेश में कांग्रेस की झूठ की दुकान सज रही है।
उन्होंने कहा कि वे श्रीमती वाड्रा से सवाल पूछना चाहते हैं कि भगवान राम और राम मंदिर से कांग्रेस को तकलीफ क्या है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत की है कि प्रदेश में भगवान राम के मंदिर के फोटो होर्डिंग लगाए जा रहे हैं। उन्हें और श्री महाकाल के चित्रों को हटा दिया जाए।
उन्होंने कहा कि कभी कांग्रेस श्री राम को काल्पनिक बताती थी। कभी कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे। अब तो सबको तारीख पता है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। उन्होंने कहा कि श्री महाकाल महालोक पर कांग्रेस ने झूठे आरोप लगाए, आखिर कांग्रेस को उससे भी क्या चिढ़ है।
More Stories
आईटी इंफ्रा डेवलपर्स से इंदौर में मिलेगा 10 हजार लोगों को रोजगार, भोपाल में भी शुरू होगा बड़वई आईटी पार्क
रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्यों का मौके पर पहुंच कलेक्टर ने लिया जायजा
लसूड़िया थाना क्षेत्र में पति ने विवाद के बाद पत्नी की गला घोंटकर कर दी हत्या, पुलिस से बोला- पंखे में फंस गई थी साड़ी