
डिंडौरी
डिंडौरी उपसंचालक कृषि एवं विकासखंड स्तरीय दल के द्वारा विकासखंड शहपुरा के खाद बीज एवं कीटनाशी आदि कृषि आदान विक्रय संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक पंजी, बिल बुक, रेट एवं स्टॉक प्रदर्शन बोर्ड, भंडारित आदान सामग्री की जांच की गई। जिसमे स्टॉक पंजी को नियम अनुसार संधारित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी के साथ ही 32 लीटर/कि.ग्रा. कीटनाशी/फफुदनाशी की जब्ती बनाकर विक्रय प्रतिबंध किया गया। संबंधित को स्टॉक में आदान सामग्री के भंडारण एवं वितरण को इंद्राज करने हेतु निर्देशित किया गया है।
More Stories
इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड में एसआईटी ने महालक्ष्मी नगर के प्रापर्टी कारोबारी सिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया
राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम-राज को 13 दिन की न्यायिक हिरासत, हत्या कबूली!
जबलपुर में एक बिल्डर को जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया, 1.5 करोड़ का स्कैम