डिंडौरी
डिंडौरी उपसंचालक कृषि एवं विकासखंड स्तरीय दल के द्वारा विकासखंड शहपुरा के खाद बीज एवं कीटनाशी आदि कृषि आदान विक्रय संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक पंजी, बिल बुक, रेट एवं स्टॉक प्रदर्शन बोर्ड, भंडारित आदान सामग्री की जांच की गई। जिसमे स्टॉक पंजी को नियम अनुसार संधारित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी के साथ ही 32 लीटर/कि.ग्रा. कीटनाशी/फफुदनाशी की जब्ती बनाकर विक्रय प्रतिबंध किया गया। संबंधित को स्टॉक में आदान सामग्री के भंडारण एवं वितरण को इंद्राज करने हेतु निर्देशित किया गया है।

More Stories
चालू वित्त वर्ष में सरकार ने लिया 53100 करोड़ का कर्ज, दो दिन पहले 3500 करोड़ का और कर्ज उठाया
Tiger State में संकट, इस साल MP में 55 बाघों की मौत; मुख्यमंत्री ने मांगी रिपोर्ट
8th Pay Commission Update: 1 जनवरी 2026 से लागू होगा आठवां वेतन आयोग, जानिए सैलरी में कितनी होगी बढ़ोतरी!