बीकानेर.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात अंत्योदय नगर में एक बिना नंबर की पिकअप गाड़ी तेज रफ्तार से आई और अनेक वाहनों को टक्कर मारते हुए नुकसान पहुंचाया पिकअप चालक ने वहां स्थित ट्रांसफार्मर के पोल को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। देर रात हुए इस घटनाक्रम से इलाके में अफरातफरी मच गई। मोहल्ले वालों का कहना है कि इससे पहले भी इलाके में कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है।
पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस कई घंटों बाद वहां पहुंची, जिससे इलाके के लोगों ने महिलाओं सहित जैसलमेर रोड पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और लोगों से समझाइश कर मार्ग खुलवाया। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालकर आरोपी पिकअप चालक की तलाश में जुटी हुई है।

More Stories
सशक्त, स्वाभिमानी व स्वावलंबी भारत बनाने के लिए सतत प्रयत्नशील हैं पीएम मोदीः रक्षा मंत्री
डॉ. मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय व अटल जी की विरासत ने भारत को दी नई दृष्टिः मुख्यमंत्री
क्रिसमस के दिन चर्च के बाहर बजरंग दल का हनुमान चालीसा पाठ, ‘जय श्रीराम’ और ‘हर हर महादेव’ के नारे