दुर्ग
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इसी के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व दुर्ग जिले के अन्य प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन पत्र भरने जाने से पहले मुख्यमंत्री की पत्नी ने तिलक लगाकर उन्हें गर से विदा किया।
उल्लेखनीय है कि 17 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के लिये नामांकन का अंतिम दिन। नामांकन के अंतिम दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने समर्थकों के साथ पाटन विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान प्रियंका गांधी शामिल होने वाली थी लेकिन वे नहीं आई, बावजूद इसके कांग्रेस के कई दिग्गज नेता नामांकन दाखिल के दौरान मौजूद थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नामांकन के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।

More Stories
चारों श्रेणियों में अव्वल रहा छत्तीसगढ़ — उद्योग संगम में दिखा सुधार और विकास का नया मॉडल
छत्तीसगढ़िया स्वाद से महक उठा केवड़िया:एकता नगर में छत्तीसगढ़ के पर्यटन एवं संस्कृति की गूंज
रायपुर : छत्तीसगढ़ की संस्कृति ने विदेश में बिखेरा रंग