दुर्ग
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इसी के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व दुर्ग जिले के अन्य प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन पत्र भरने जाने से पहले मुख्यमंत्री की पत्नी ने तिलक लगाकर उन्हें गर से विदा किया।
उल्लेखनीय है कि 17 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के लिये नामांकन का अंतिम दिन। नामांकन के अंतिम दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने समर्थकों के साथ पाटन विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान प्रियंका गांधी शामिल होने वाली थी लेकिन वे नहीं आई, बावजूद इसके कांग्रेस के कई दिग्गज नेता नामांकन दाखिल के दौरान मौजूद थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नामांकन के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।

More Stories
प्रदेश में अवैध भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय करते हुए लगभग 1 लाख 52 हजार क्विंटल धान जब्त
प्रदेश में धान खरीदी का महाअभियान तेजी के साथ जारी
पीसीसी चीफ दीपक बैज का ताजा हमला: लोकतांत्रिक धरने पर लाठियां बरसाना गलत