
अमरपाटन
दुपहिया वाहन निर्माता हौंडा ने सौ सीसी शाइन की वेलकम पार्टी की। यह हौंडा की पहली सौ सीसी की बाइक है।
अभिषेक हौंडा के संचालक अभिषेक ताम्रकार ने बताया कि इस बाइक बेहतर माइलेज और आधुनिक टेक्नालॉजी का प्रयोग किया गया है। जिसका शोरूम में शुक्रवार को वेलकम किया गया है। इस शानदार बाइक की लॉन्चिंग पहली बार मैहर मार्ग एल आई सी कार्यालय के सामने स्थित अभिषेक हौंडा ने होंडा शाइन सौ सीसी की वेलकम पार्टी रखी। जिसमे हौंडा की पूरी टीम ने ढोल नगाड़ों के साथ बेलकम किया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई वेलकम कार्यक्रम में अभिषेक ताम्रकार, निशांत ताम्रकार तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।
More Stories
पुलिसकर्मियों पर मारपीट और अभद्रता के आरोप में एफआईआर दर्ज, वकीलों और पुलिस के बीच विवाद
ग्वालियर शहर के कंपू स्थित कमलाराजा अस्पताल में देर रात बड़ा हादसा, एसी में शार्ट सर्किट के बाद लगी आग
जमीन विवाद मामले में टीकमगढ़ के पलेरा थाना क्षेत्र के करोला गांव में पीट-पीटकर दंपती की हत्या