अमरपाटन
दुपहिया वाहन निर्माता हौंडा ने सौ सीसी शाइन की वेलकम पार्टी की। यह हौंडा की पहली सौ सीसी की बाइक है।
अभिषेक हौंडा के संचालक अभिषेक ताम्रकार ने बताया कि इस बाइक बेहतर माइलेज और आधुनिक टेक्नालॉजी का प्रयोग किया गया है। जिसका शोरूम में शुक्रवार को वेलकम किया गया है। इस शानदार बाइक की लॉन्चिंग पहली बार मैहर मार्ग एल आई सी कार्यालय के सामने स्थित अभिषेक हौंडा ने होंडा शाइन सौ सीसी की वेलकम पार्टी रखी। जिसमे हौंडा की पूरी टीम ने ढोल नगाड़ों के साथ बेलकम किया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई वेलकम कार्यक्रम में अभिषेक ताम्रकार, निशांत ताम्रकार तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।

More Stories
शहडोल में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बस की टक्कर से पुलिस कॉन्स्टेबल की मौके पर ही मौत
सिवनी में वन्यजीवन का अद्भुत नज़ारा: पांच शावकों संग नजर आई ‘जुगनी’ बाघिन, वीडियो ने जीता दिल
STF का सनसनीखेज खुलासा: फर्जी दस्तावेजों से 80 शिक्षक बने सरकारी मुलाजिम, FIR दर्ज