
इंदौर.
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने हेरिटेज ट्रेन को सप्ताह में 3 दिन चलाने की घोषणा की। गुरुवार हेरिटेज ट्रेन की टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी। शुक्रवार को चलने वाली ट्रेन में यात्रा के लिए एक दिन में आधे से ज्यादा टिकट बुक हो गए हैं। शनिवार और रविवार को दोनों श्रेणियों में वेटिंग है।
हेरिटेज ट्रेन का संचालन अब सप्ताह में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को किया जाएगा। बुधवार को देर रात को शुक्रवार को भी ट्रेन चलाने की घोषणा होने के बाद गुरुवार को बुकिंग शुरू की गई। ट्रेन में तीन सेकंड सिटिंग (2 एस) और दो एसी चेयर (सीसी) श्रेणी के कोच है। दोनों श्रेणियों में कुल 272 सीटे हैं, इसमें 2 एस श्रेणी में 152 और सीसी श्रेणी में 120 सीटे हैं। गुरुवार शाम तक शुक्रवार को चलने वाली हेरिटेज ट्रेन के लिए 2 एस श्रेणी में 94 और सीसी में 39 सीटे बुक हो चुकी हैं।
More Stories
मध्य प्रदेश में 5 साल में बनेंगी 1 लाख KM सड़कें, शहरों से गांवों तक मिलेगी नई रफ्तार; बजट में क्या-क्या ऐलान
प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली
माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ी नई बाघिन को भाया जंगल, पन्ना से आई बाघिन ने 24 घंटे में 15 किमी का क्षेत्र घूमा