
लाडली बहना उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीले चावल देकर
किया गया आमंत्रित
रीवा
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पात्र बहनों की सूची का वाचन करने व प्रमाण पत्र बांटने के लिये जिले भर में विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन किया गया। विशेष ग्राम सभा में मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया गया। इसके साथ ही 10 जून को आयोजित होने वाले लाडली बहना उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिये महिलाओं को पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया।
साथ ही लाडली बहना योजना की जानकारी दी गई व उपस्थित ग्रामीणों को लाडली बहना सेना के दायित्व के बारे में भी बताया गया।
दीवार लेखन, रंगोली, नुक्कड नाटक व गीत एवं भजन आदि के माध्यम से लाडली बहना योजना व उत्सव की जानकारी दी गई। नईगढ़ी विकासखण्ड के अकौरी, हनुमना में पटेहरा, भनिगवां, गोविंदगढ़ के सेमरिया एवं जवा सहित जिले की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन कर लाडली बहना योजना की जानकारी दी गई।
More Stories
जब एकता सबसे बड़ी जरूरत उस वक़्त नफरती मुहिम चलाना शर्मनाक हरकत
स्वच्छता के बाद इंदौर शहर देश का पहला भिखारी-मुक्त शहर बन गया
रायपुर : जन-जन तक सुशासन: छत्तीसगढ़ अंचल के दूरस्थ स्थलों पर सरकार की सीधी पहुंच