
अमरपाटन
दुपहिया वाहन निर्माता हौंडा ने सौ सीसी शाइन की वेलकम पार्टी की। यह हौंडा की पहली सौ सीसी की बाइक है।
अभिषेक हौंडा के संचालक अभिषेक ताम्रकार ने बताया कि इस बाइक बेहतर माइलेज और आधुनिक टेक्नालॉजी का प्रयोग किया गया है। जिसका शोरूम में शुक्रवार को वेलकम किया गया है। इस शानदार बाइक की लॉन्चिंग पहली बार मैहर मार्ग एल आई सी कार्यालय के सामने स्थित अभिषेक हौंडा ने होंडा शाइन सौ सीसी की वेलकम पार्टी रखी। जिसमे हौंडा की पूरी टीम ने ढोल नगाड़ों के साथ बेलकम किया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई वेलकम कार्यक्रम में अभिषेक ताम्रकार, निशांत ताम्रकार तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।
More Stories
यूका के 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे का विनष्टीकरण, जबलपुर हाईकोर्ट में सरकार ने रिपोर्ट पेश की
रविवार को खुलेंगे स्कूल, दो दिन रहेगी छुट्टी, उज्जैन में क्यों जारी हुआ ये आदेश?
देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, मचा हड़कंप