
रायपुर
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बजरंग दल पर प्रतिबंध के चुनावी वादे का असर छत्तीसगढ़ में भी नजर आने लगा है। दरअसल, रायपुर में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के एक प्रदर्शनकारी ने मुख्यमंत्री को गाली दे दी। इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस वीडियो को ट्वीट कर बजरंग दल पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
धर्म की आड़ में बच्चों को क्या बना दिया?
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बच्चे के वीडियो के साथ ट्वीट किया कि भगवान राम का नाम लेने से परहेज कर रहा यह बच्चा मुझे गाली दे रहा है। यह बजरंग दल का सदस्य है। धर्म की आड़ में इन लोगों ने हमारे बच्चों को क्या बना दिया है देखिए। मैं इस बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। ईश्वर सभी बच्चों को हनुमान जी की तरह ज्ञानवान और बलवान बनाए। वीडियो में बच्चे के हाथ में बजरंग दल का झंडा है।
बजरंग दल पर प्रतिबंध मामले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखे तेवर दिखाते हुए संकेत दिया कि प्रदेश में जरूरत पड़ी तो बजरंग दल पर प्रतिबंध से पीछे नहीं हटेंगे। राजधानी के दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल को प्रतिबंधित करने की सोचेंगे। अभी कर्नाटक की समस्या के हिसाब से वहां बैन करने की बात कही गई है।
More Stories
छत्तीसगढ़ में गर्मी अभी से दिखा रही अपने तेवर
नगर निगम की मेयर इन काउंसिल के सदस्यों की सूची जारी
नेता प्रतिपक्ष महंत ने जल जीवन मिशन के तहत 2025 तक केंद्रांश के रूप में प्राप्त राशि की मांगी जानकारी