
इंदौर
एयरपोर्ट से विजय नगर होकर आने वाली मेट्रो रेडिसन चौराहे से रिंग रोड की ओर मुड़ेगी। इस चौराहे पर मेट्रो का ट्रैक तैयार करने के लिए घुमावदार गर्डर पिलर पर रखने का काम अब शुरू होगा। अभी तक शहर में तैयार मेट्रो का पहला हिस्सा है जहां पर ट्रैक घुमावदार होगा।
रेडिसन चौराहे पर गर्डर को रखने का काम आठ से दस दिन में पूर्ण होगा। इससे यातायात पुलिस ने रोबोट चौराहे से रेडिसन चौराहे वाले रिंग रोड के हिस्से को बंद कर यहां पर सर्विस रोड पर वाहनों को डायवर्ट किया है। इसके साथ यातायात पुलिस ने डायवर्शन प्लान भी जारी किया है।
मंगलवार सुबह आठ से दोपहर एक बजे और शाम पांच से रात 10 बजे तक ट्रायल के तौर पर सर्विस रोड पर वाहनों को डायवर्ट किया गया। बुधवार से रोबोट से रेडिसन चौराहे के सर्विस रोड पर ट्रैफिक वन वे किया जाएगा, जो 10 दिनों तक लागू रहेगा। इस सर्विस रोड पर दो पहिया, कार के अलावा स्कूल बस व सिटी बसों को जाने की अनुमति रहेगी।
More Stories
आईटी इंफ्रा डेवलपर्स से इंदौर में मिलेगा 10 हजार लोगों को रोजगार, भोपाल में भी शुरू होगा बड़वई आईटी पार्क
रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्यों का मौके पर पहुंच कलेक्टर ने लिया जायजा
लसूड़िया थाना क्षेत्र में पति ने विवाद के बाद पत्नी की गला घोंटकर कर दी हत्या, पुलिस से बोला- पंखे में फंस गई थी साड़ी