
बिलासपुर
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजेन्द्र नगर एवं दुर्ग के मध्य चलने वाली 13287/13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग-राजेन्द्रनगर, साउथ बिहार एक्सप्रेस का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है । यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए 7 मई से 6 नवम्बरझ् तक दिया जा रहा है ।
7 मई को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग राजेन्द्रनगर, साउथ बिहार एक्सप्रेस राजखरसावां रेलवे स्टेशन 17.13 बजे पहुचकर 17.15 बजे रवाना होगी । इस प्रकार विपरीत दिशा में भी 8 मई को राजेन्द्रनगर से चलने वाली 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग, साउथ बिहार एक्सप्रेस राजखरसावां रेलवे स्टेशन 08.41 बजे पहुचकर 08.43 बजे रवाना होगी ।
More Stories
कोरबा में मरीज को लेने जा रही 102 महतारी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त
कोरबा के दीपका एसईसीएल साइडिंग पर बड़ा हादसा
रंग पंचमी पर निकलेगी शिवजी की बारात, हसदेव नदी में नागा साधु करेंगे शाही स्नान