
रायपुर
रविवार की देर रात तक तीजा त्यौहार मनाने आई तीजहारिनों बहनों ने कड़ू-भात खाकर अपना रात 12 बजे से अपना निर्जला उपवास शुरू कर दिया है और अब वे मंगलवार की सुबह पूर्जा-अर्चना कर अपना निर्जला उपवास तोड़ेंगी। प्रसाद के रुप में वे ठेठरी, खुरमी और सूजी से बने पकवान को ग्रहण करेंगी। सोमवार को निर्जला उपवास रखने वाली महिलाएं और युवतियों ने फुलहरा सजाकर भगवान शिव और पार्वती की पूजा -अर्चना की।
More Stories
CG -आंध्र प्रदेश सीमा पर बड़ी मुठभेड़, नक्सली चलपति की पत्नी अरुणा समेत 3 बड़े नक्सली ढेर
कैबिनेट की बैठक शुरू
छत्तीसगढ़ की तरक्की और विकास में सेन समाज महत्वपूर्ण योगदान: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय