
सागर
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू किए जाने के बाद पुलिस प्रशासन से लेकर आयकर विभाग और विक्रयकर विभाग पूरी तरह सक्रिय है। सीमावर्ती जिलों से लेकर सीमावर्ती राज्यों पर बने चेक पोस्ट पर चेकिंग का दौर जारी है।
इसी क्रम में सागर जिले में पुलिस ने एक कार से तीन करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि के चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र की पुलिस ने अटा बॉर्डर पर एक कार को रोका और उसकी तलाशी ली तो उससे पुलिस को 467 किलोग्राम से अधिक वजन के चांदी के आभूषण पायल, ब्रेसलेट, चैन आदि मिले।
बताया गया है कि चांदी के आभूषण उत्तर प्रदेश के आगरा से तेलंगाना के हैदराबाद और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। बरामद चांदी के जेवरात की कीमत 3.22 करोड़ से ज्यादा आंकी गई है।
More Stories
जमीन विवाद मामले में टीकमगढ़ के पलेरा थाना क्षेत्र के करोला गांव में पीट-पीटकर दंपती की हत्या
मोहन यादव ने मऊगंज में हुई घटना पर दुख जताते हुए हमलावरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
पीथमपुर में यूका कचरा : तीनों ट्रायल रन की रिपोर्ट अब 27 मार्च को कोर्ट में होगी प्रस्तुत