अजय साहू ने सिवनी विधायक मुनमुन राय को प्रेषित किया शुभकामना पत्र

विधायक दिनेश राय मुनमुन के प्रयासों से हो रहा सिवनी विधानसभा का विकास- अजय साहू

सिवनी

सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा पेंच व्यवर्तन परियोजना से जिले के किसानों को पानी की सुविधा उपलब्ध कराने पर कृषक मोर्चा जिला अध्यक्ष ओबीसी महासभा अजय साहू द्वारा विधायक दिनेश राय को समस्त किसान बंधुओं की तरफ से शुभकामना  प्रेषित करते हुए पत्र लिखा।
जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मामा कहकर संबोधित किया जाता है वही अजय साहू द्वारा अपने पत्र के उल्लेख में माननीय विधायक मुनमुन जी को मामा संबोधित करते हुए लिखा…
प्रिय मामा

सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन जी
सप्रेम बधाई ।

मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि आपने जिस तरह मध्य प्रदेश विधानसभा में 2013 के अंत से लेकर आज 2023 तक पेंच व्यवर्तन नहर परियोजना के मुद्दे को अनेकों बार उठाया और सभी क्षेत्रों में नहर का काम तेजी से करवाया और उस गति को निरंतर बढ़ाने के प्रथक प्रयासों में लगे हुए हो, तथा सभी किसानों को जल्द से जल्द सिंचाई के लिए पानी दिलाने हेतु आप निरंतर लगे रहते हैं, जिससे सभी किसान भाइयों के चेहरों पर मैं वह खुशहाली. झलकते हुए देख पाता हूं. मुझे आशा है कि इस परियोजना के रुके हुए कुछ कामों को आप बहुत ही जल्द पूरा करवा देंगे और सिवनी विधानसभा के सभी क्षेत्रों की नहरों में बहुत ही जल्द हमें सिंचाई हेतु पानी प्राप्त होने लगेगा ।

सिवनी विधानसभा के यशस्वी और लाडले विधायक को मेरे  समस्त सिवनी विधानसभा वासियों की ओर से बहुत बहुत बधाई । मुझे पता है आप हम सभी विधानसभा वासियों को और भी बड़ी-बड़ी उपलब्धियां देंगे, आपने पेंच व्यवर्तन नहर परियोजना के साथ-साथ, मेडिकल कॉलेज, सड़क निर्माण, बिजली व्यवस्था इत्यादि और भी बहुत सी उपलब्धियां हमें दी हैं और आगे भी
आप हमें इनसे बड़ी बड़ी उपलब्धियां देंगे