
उज्जैन
उज्जैन की शिप्रा नदी में शुक्रवार तड़के एक युवक गहरे पानी में चला गया। वह डूबने लगा। घाट पर SDERF (State Disaster Emergency Response Force) का जवान तैनात था। समय रहते वह नदी में कूदा और युवक को किनारे ले आया। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो युवक के परिजन ने ही बनाया है।
अधिक मास होने से बड़ी संख्या में देशभर से श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालु आधी रात से ही शिप्रा नदी में स्नान करने के बाद महाकाल दर्शन के लिए रवाना होते हैं। शुक्रवार को सुबह 4 बजे भोपाल से परिवार के साथ आया 17 साल का ज्ञान रामघाट आरती स्थल पर नदी में नहाने उतरा। इस दौरान उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया। परिवार के सदस्यों की पुकार सुनकर घाट पर ही मौजूद SDERF के जवान महेश प्रजापत ने तत्काल नदी में छलांग लगा दी।
बारिश के कारण शिप्रा में पानी बढ़ गया है। ऐसे में जब जवान युवक को बचा रहा था, पानी जवान के गले से ऊपर पहुंच गया था। यह देख घाट पर मौजूद अन्य लोग भी मदद के लिए पहुंचे। युवक को सुरक्षित बचा लिया गया।
नदी पर 24 घंटे 30 जवान तीन शिफ्ट में तैनात
शिप्रा नदी में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं पर नजर रखने के लिए होमगार्ड और SDERF के जवान तैनात रहते हैं। श्रद्धालुओं को नदी की गहराई का अंदाजा नहीं होता है। नहाने के दौरान घाट पर मौजूद होमगार्ड जवानों के समझाने के बाद भी लोग गहरे पानी में चले जाते हैं, जिसके कारण डूबने की घटनाएं होती हैं।
रामघाट के चौकी प्रभारी ईश्वरलाल चौधरी ने बताया कि नदी के घाट पर 24 घंटे के दौरान 30 जवान तीन शिफ्ट में लाइव जैकेट के साथ सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं। शुक्रवार को सुबह 4 बजे हुई घटना के दौरान भी मौके पर जवान के मौजूद होने से युवक को सकुशल बचा लिया गया। जवानों के तैनात रहने के अलावा अनाउंसमेंट कर लोगों को सूचना दी जाती है।
More Stories
पुलिसकर्मियों पर मारपीट और अभद्रता के आरोप में एफआईआर दर्ज, वकीलों और पुलिस के बीच विवाद
ग्वालियर शहर के कंपू स्थित कमलाराजा अस्पताल में देर रात बड़ा हादसा, एसी में शार्ट सर्किट के बाद लगी आग
जमीन विवाद मामले में टीकमगढ़ के पलेरा थाना क्षेत्र के करोला गांव में पीट-पीटकर दंपती की हत्या