राजस्थान-अलवर में बुजुर्ग वकील फांसी पर झूला, दूर से ढोने धोने से परेशान होकर दी जान

अलवर.

अलवर में पानी की किल्लत से परेशान एक 75 वर्षीय बुजुर्ग एडवोकेट ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब मृतक मोहनलाल की पुत्री को घटना की जानकारी हुई तो परिजनों व पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गई। घटना शहर के भैरू के चबूतरे क्षेत्र की है। थाने के सहायक उपनिरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि वकील मोहनलाल सैनी द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची।

पुलिस ने मोहनलाल को उनके कार्यालय में कुंडी से फंदा लगाकर लटके पाया। शव को नीचे उतारकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि मौत के कारणो की अभी जांच की जा रही है।