
भोपाल
डीएसपी से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति का इंतजार अब लंबा होता जा रहा है। पदोन्नति के आदेश का इंतजार पिछले डेढ़ महीने से हो रहा है। इस इंतजार में अब अफसरों का रिटायर होना शुरू हो गया है। एक अफसर हाल ही में रिटायर हो गए हैं। इंस्पेक्टर कॉडर से पदोन्नत होकर वर्ष 2013 में डीएसपी बने अफसरों को अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया जाना है।
इनमें से अधिकांश अफसरों की उम्र अब ऐसे दौर में आ गई है कि वे जल्द ही रिटायर हो सकते हैं। इस बैच के अफसरों के रिटायर होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी क्रम में भोपाल में ग्रामीण आईजी के यहां पर पदस्थ गोविंद बिहारी रावत 31 मई को रिटायर हो गए। इस बैच के कई अफसर इसी साल अपनी उम्र के 62 साल पूरे हर रहे हैं। यानि इस साल इस बैच के कई अन्य अफसर भी रिटायर होने वाले हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2013 में वन टाईम प्रमोशन उपनिरीक्षकर संवर्ग के अफसरों को मिला था। इस प्रमोशन के जरिए वे निरीक्षक से डीएसपी बन गए थे। अब इन अफसरों को डीएसपी से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया जाना है। इनकी डीपीसी अप्रैल में हो चुकी है। जिसमें 32 अफसरों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत करना है। इस संबंध में आदेश की प्रतिक्षा में अफसर हैं।
More Stories
आईटी इंफ्रा डेवलपर्स से इंदौर में मिलेगा 10 हजार लोगों को रोजगार, भोपाल में भी शुरू होगा बड़वई आईटी पार्क
रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्यों का मौके पर पहुंच कलेक्टर ने लिया जायजा
लसूड़िया थाना क्षेत्र में पति ने विवाद के बाद पत्नी की गला घोंटकर कर दी हत्या, पुलिस से बोला- पंखे में फंस गई थी साड़ी