
रायपुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंद नेताम ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। नेताम ने अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और एआईसीसी को भेज दिया है। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर राम कोर्राम का समर्थन किया था। बताया जा रहा है कि नेताम सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।
उल्लेखनिय है कि 04 बार के सांसद अरविंद नेताम इंदिरा गांधी और नरसिम्हा राव सरकार में मंत्री रहे हैं, वर्ष 1996 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ी थी और फिर 1998 में कांग्रेस में लौट आए थे, वर्ष 2012 में उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान आदिवासी नेता पीएम संगमा का समर्थन किया तो उन्हें फिर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वर्ष 2018 में नेताम ने दोबारा कांग्रेस प्रवेश किया था। नेताम बसपा, भाजपा और राकांपा के साथ अपनी राजनीतिकपारियां खेल चुके हैं।
More Stories
छत्तीसगढ़ में 1 अगस्त से बढ़ सकती है जमीन की कीमत
रायपुर : छत्तीसगढ़ रेरा का बड़ा कदम: बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर कसा शिकंजा
रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर दी शुभकामनाएं