
जबलपुर
संगमरमरी वादियों के लिए दुनियाभर में मशहूर पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में शुक्रवार से दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव की शुरुआत होगी। चांदनी रात में नर्मदा तट के मुक्ताकाशी मंच से सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका साधना सरगम के तराने गूंजेंगे।
शरद पूर्णिमा के अवसर पर ये आयोजन
जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा जिला प्रशासन, जिला पंचायत, नगर निगम जबलपुर, नगर परिषद भेड़ाघाट एवं जबलपुर विकास प्राधिकरण के सहयोग से शरद पूर्णिमा के अवसर पर ये आयोजन किया जा रहा है। शाम सात बजे से आयोजित महोत्सव में मेघा पांडेय एवं उनके समूह द्वारा लोकनृत्यों की प्रस्तुत किए जाएंगे।
पार्श्व गायिका साधना सरगम द्वारा मनमोहक गीतों की प्रस्तुति
शाम 7.45 बजे पार्श्व गायिका साधना सरगम द्वारा मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद ईशान मिनोचा द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रमों का सिलसिला देर रात तक जारी रहेगा। महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को प्रख्यात सूफी गायिका ममता जोशी की मधुर आवाज संगमरमरी वादियों में गूंजेगी।
More Stories
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स
चीता गामिनी और उसके 4 शावकों को कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में छोड़ा गया.
विधानसभा में बजट सत्र के 5वें दिन मंडला एनकाउंटर को लेकर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया