
जबलपुर
संगमरमरी वादियों के लिए दुनियाभर में मशहूर पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में शुक्रवार से दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव की शुरुआत होगी। चांदनी रात में नर्मदा तट के मुक्ताकाशी मंच से सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका साधना सरगम के तराने गूंजेंगे।
शरद पूर्णिमा के अवसर पर ये आयोजन
जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा जिला प्रशासन, जिला पंचायत, नगर निगम जबलपुर, नगर परिषद भेड़ाघाट एवं जबलपुर विकास प्राधिकरण के सहयोग से शरद पूर्णिमा के अवसर पर ये आयोजन किया जा रहा है। शाम सात बजे से आयोजित महोत्सव में मेघा पांडेय एवं उनके समूह द्वारा लोकनृत्यों की प्रस्तुत किए जाएंगे।
पार्श्व गायिका साधना सरगम द्वारा मनमोहक गीतों की प्रस्तुति
शाम 7.45 बजे पार्श्व गायिका साधना सरगम द्वारा मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद ईशान मिनोचा द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रमों का सिलसिला देर रात तक जारी रहेगा। महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को प्रख्यात सूफी गायिका ममता जोशी की मधुर आवाज संगमरमरी वादियों में गूंजेगी।
More Stories
एमपी के 30 जिलों आज भारी बारिश की चेतावनी, भोपाल, जबलपुर-ग्वालियर में सबसे ज्यादा असर; 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिरेगा
यूका के 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे का विनष्टीकरण, जबलपुर हाईकोर्ट में सरकार ने रिपोर्ट पेश की
रविवार को खुलेंगे स्कूल, दो दिन रहेगी छुट्टी, उज्जैन में क्यों जारी हुआ ये आदेश?