कासगंज
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में ईद के मोके पर बड़ा हादसा हो गया है। एक साथ 9 दोस्त घूमने गए नहर में डूब गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने चीख पुकार मचाई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से सर्च ऑपरेशन अभियान शुरु कराया। काफी मशक्कत के बाद पांच को निकाल लिया गया है। शेष की तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि एक दोस्त नहर में नहाने के लिए उतारा था, इस दोरान वह डूबने लगा, बच्चे को डूबते देख नहर किनारे बैठे 8 और बच्चे नहर में कूद पड़े। लेकिन वह भी नहर के गहरे पानी में समा गये। बच्चों को डूबने की घटना जैसे ही गांव में फैली। लोगों की भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गयी। नहर में बच्चों डूबने की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों में भी हड़कंप मच गया। मौके पर कासगंज डीएम सुधा वर्मा, एसपी अपर्णा रजत कौशिक और सदर के विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत भी पहुंच गये। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश कर रही है।
More Stories
यूपी के संभल जिले में खग्गुसराय सराय में 46 साल बाद मंदिर के द्वार खोले गए, इसी इलाके में हुई थी हिंसा
अलीगढ़ जिले में हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की शादी के बाद आशीर्वाद समारोह विरोध के बीच रद्द
गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में कनावनी पुलिया के पास झुग्गियों में लगी भीषण आग