
रीवा
मध्यप्रदेश चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार यानी आज मध्य प्रदेश के रीवा में चुनावी प्रचार करेंगे। इस दौरान नड्डा पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चार जनसभाओं एवं तीन रोड शो के साथ संगठनात्मक बैठक में भाग लेंगे।
भरेंगे चुनावी हुंकार
जेपी नड्डा अपने रोड शो का समापन के बाद दोपहर 1ः40 बजे सिरमौर में डेजी पब्लिक स्कूल के समीप सिरमौर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे सिरमौर, दोपहर 3:20 बजे गोंध मोड और सेमरिया में रोड शो करेंगे।
रीवा में संगठनात्मक बैठक
इस दौरान दोपहर 3.20 बजे गोंध मोड में रथसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4:15 बजे सेमरिया के बकिया तिराहा में जनसभा करेंगे। जनसभा के उपरांत नड्डा शाम 5.20 बजे सेमरिया और 5.50 बजे बनकुंईया और शाम 6.45 बजे देखहा तिराहा रोड शो करेंगे। इसके अलावा दौरान शाम 5.50 बजे बनकुंईया में सभा को संबोधित करेंगे। प्रचार के बाद नड्डा रीवा में संगठनात्मक बैठक करेंगे।
More Stories
भोपाल में 1283 स्थानों पर प्रापर्टी की दरों में 18% तक की वृद्धि प्रस्तावित, कलेक्टर गाइडलाइन के लिए 19 मार्च तक सुझाव
प्रेम, आत्मीयता और सौहार्द से होली मनायें : उप मुख्यमंत्री देवड़ा
एमपी के महू में होली पर हाई अलर्ट, पुलिस के 2000 जवान संभाल रहे मोर्चा