
धार
शहर के समीप आहू पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र पर शनिवार को शरद पूर्णिमा महोत्सव पर जैन धर्म के सबसे बड़े आचार्य विद्यासागर जी का 76वें अवतरण दिवस पूर्णिमा महोत्सव के साथ मनाया गया, साथ ही डॉ. प्रमाण सागर जी महाराज और आर्यिका ज्ञान मति माता जी का भी अवतरण दिवस मनाया गया और मानतुंगगिरी धार के प्रणेता आचार्य भरत सागर जी का आचार्य पद रोहन महोत्सव भी मनाया गया सभी गुरुदेवो की पूजन और आरती की गई उसके पूर्व सुख शांति हेतु महा शाति धारा का लाभ सुरेश मुकेश शैलेश गंगवाल परिवार धार व इंदौर के पंडित अशोक जी शास्त्री परिवार को मिला भगवान की महा आरती पद्म रुचि गंगवाल ने कि मानव कल्याण हेतु संकट हरण पार्श्वनाथ विधान हुआ
जिसका लाभ ऋतु वर्षा गंगवाल को मिला विश्व शांति हेतु हवन भी मुकेश शेलेश गंगवाल परिवार ने किया सभी धार्मिक कार्य इंदौर के अशोक शास्त्री व आशीष शास्त्री के निर्देशन मे संपन्न हुई यात्रियों का बहुमान अध्यक्ष पवन जैन गंगवाल ने किया इस अवसर पर पूरब जी शीतल जी काला बाकानेर व इंदौर के नितिन नीता झांझरी ने आजीवन सद्स्यता ग्रहण की रात्रि में महा आरती संपन्न हुई इस अवसर पर सुरेंद्र जैन का विशेष सहयोग रहा जानकारी पारस जैन गंगवाल ने दी।
More Stories
MP के 700 हायर सेकंडरी स्कूलों में शुरू होगी Vocational education, केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव
बेटियां अपनी मां के साथ हैं, तो अवैध हिरासत नहीं मानी जा सकती : हाई कोर्ट
सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 में ड्रॉप-आउट दर को कम करने के लिये ब्रिज कोर्स