
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट उद्यान में जामुन, पीपल और इमली के पौधे लगाए। सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरण-प्रेमी भी पौध-रोपण में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ सर्वदीपांशु राठौर, मोहित, नीरज और हर्ष राजपूत ने अपने जन्म-दिवस पर भी पौधे लगाए। ट्राय फाउंडेशन के अजय सिसोदिया, सुपूर्वा शर्मा, आयुष और सुनीतू तिवारी ने भी पौध-रोपण किया। विजन डेवलपमेंट फॉर वूमेन वेलफेयर नीड्स सोसायटी की अध्यक्ष सुदिव्या अत्री ने 'मेरा भोपाल-मेरी जिम्मेदारी' अभियान में नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने और पॉलीथीन मुक्त मार्केट के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री चौहान ने नागरिकों द्वारा लिए गए इस दायित्व की सराहना की। श्रीमती अंशिता शर्मा, सुवैदेही चौधरी, अमेय शर्मा, प्रभव सोहगौरा भी पौध-रोपण में शामिल हुए।
More Stories
भोपाल में 1283 स्थानों पर प्रापर्टी की दरों में 18% तक की वृद्धि प्रस्तावित, कलेक्टर गाइडलाइन के लिए 19 मार्च तक सुझाव
प्रेम, आत्मीयता और सौहार्द से होली मनायें : उप मुख्यमंत्री देवड़ा
एमपी के महू में होली पर हाई अलर्ट, पुलिस के 2000 जवान संभाल रहे मोर्चा