
धार
महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी की जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी धार नगर द्वारा मोहन टॉकीज सावरकर मार्केट स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री दिलीप पटोदिया, वरिष्ठ नेता डॉ शरद विजयवर्गीय, कन्हैयालाल यादव, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर, जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, सह मीडिया प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुसुम सोलंकी, महामंत्री राजेश डाबी, युवा मोर्चा अध्यक्ष बादल मालवीय व करण पटेल, शिव पटेल, राजेश हारोड, पार्षद गेंदालाल बमनका, डॉ रमाकांत मुकुट, नगर उपाध्यक्ष कैलाश पिपलोदीया, सोनिया राठौर, प्रकाश टामकिया, अर्पित पटोदिया, अनिल गेहलोत, देवेंद्र रावल, नगर मंत्री राजेंद्र राठौर, कुंदन भूरिया, दिलीप राठौर, शफीक खान आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे । उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।
More Stories
DAVV इंदौर में 50 सालों की अंकसूची-डिग्रियां होंगी ऑनलाइन, छात्रों को मिलेगा लाभ
उज्जैन सिंहस्थ-2028 की तैयारी शुरु, रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक चलेंगे 55 रोपवे
सीएम मोहन यादव 19 जुलाई तक विदेश दौरे पर रवाना , दुबई और स्पेन में करेंगे निवेशकों से चर्चा