
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में करंज, कदम्ब और गुलमोहर के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान और उपस्थित नागरिकों ने पौधरोपण के साथ श्रमदान भी किया।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ "थिंक एंड सपोर्ट फाउंडेशन" के सदस्यों, महाविद्यालयों की जनभागीदारी समिति सदस्यों, एनसीसी अधिकारियों, एनसीसी कैडेट्स आदि ने भी पौधरोपण किया।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ आज सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एस.एस. , अनिल कांत, सुसुकन्या शर्मा स्मृति सेन, हर्ष बंसल, आकाश मिश्रा, छाया कुशवाह, किशोर गुरवानी, सुराशि, गुंजन, रश्मि, शुभश्री, दीपशिखा त्रिवेदी, अल्पना शर्मा, श्रीमती विमला तिवारी, मनोज कटारे, बारेलाल अहिरवार, संजय जैन, खिलान सिंह, तेज सिंह ठाकुर, शिवम् मिश्रा, सुसमता जैन और सुधारा जैन आदि ने भी पौधरोपण किया।
More Stories
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कन्यादान योजना में अब न्यूनतम 11 और अधिकतम 200 जोड़ों के ही विवाह होंगे
इंदौर में लंबे समय बाद कोरोना के मरीज मिलने से हड़कंप, एक महिला की इलाज के दौरान मौत
बीना में नाबालिग से मारपीट के मामले में सांसद ने लिया एक्शन, आरोपी सांसद प्रतिनिधियों को किया कार्य मुक्त