
रोपे आम, गुलमोहर और करंज के पौधे
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में आम, गुलमोहर और करंज के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ बालक अमरेंद्र सिंह, बालिका प्रकृति चौहान, हिमांशु अग्रवाल और सुनिधि सिंह ने अपने जन्मदिवस पर पौधे रोपे।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ सुपुष्पा सिंह, रेनू यादव, श्वेता जैन, और मोनिका यादव ने भी पौधे लगाए। ग्वालियर की सुनिशा निरंजन, तृषा पराई, निरंजन नितिन, डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव, भोजपुर के महंत पवन गिरी, शैलेंद्र गिरी, पवन तिवारी, ब्यावरा राजगढ़ के सर्वविष्णु दांगी, राजेश विश्वकर्मा और राधे दांगी पौधरोपण में शामिल हुए।
More Stories
प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली
माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ी नई बाघिन को भाया जंगल, पन्ना से आई बाघिन ने 24 घंटे में 15 किमी का क्षेत्र घूमा
ऐतिहासिक ग्वालियर किले का आधा हिस्सा निजी हाथों में, 5 साल सौंदर्यीकरण और देखरेख के लिए दिया गया