
दंतेवाड़ा
भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने विधानसभा समिति की भी बैठक ली। आगामी कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं . इस बीच माथुर ने कहा हम दो हिस्सों में टीम बना कर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। एक टेक्निकल टीम और एक पॉलिटिकल टीम। कोर टीम विधानसभा मे काम करेगी। हमारे पास कार्यकर्तओं की कमी नहीं हैं। छोटी- छोटी टीम बना कर हम काम करेंगे। चुनाव मैदान में हम कमल का फूल लेकर जाएंगे। मुख्यमंत्री कौन होगा केंद्रीय कमेटी तय करेगी।
भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा भाजपा सिस्टम वाली पार्टी है। चुनाव मैदान में हम कमल का फूल लेकर जाएंगे। मुख्यमंत्री कौन होगा केंद्रीय कमेटी तय करेगी। कर्नाटक की हार पर माथुर ने कहा कि हर हार और जीत से हम सीख लेते हैं। कर्नाटक में हुई हार का हमारी केंद्रीय कमेटी मंथन कर रही है। झीरम घटना में नार्को टेस्ट के सवाल पर ओम माथुर ने कहा कि कांग्रेस बचकाना हरकत करती है। वहीं नक्सल समस्या पर कहा कि मिल कर निपटना होगा। यह राष्ट्रीय समस्या है, केंद्र और राज्य सरकार को मिल कर इससे लडऩा होगा।
More Stories
मेंटल हॉस्पिटल की अव्यवस्था को लेकर जनहित याचिका पर कोर्ट में सुनवाई, हाईकोर्ट ने हेल्थ सेक्रेटरी से मांगा जवाब
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आमजनों के लिए आर्थिक राहत और पर्यावरण संरक्षण दोनों ही दृष्टियों से वरदान साबित हो रही
सरकार की 81 लाख राशनकार्ड धारियों को एक साथ तीन महीने का चावल बांटने की योजना फिलहाल अटकी, बढ़ाई समय-सीमा