जबलपुर
जबलपुर में मंगलवार रात भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गोरखपुर थाना इलाके में गुरुद्वारे के पास की है।
बताया जाता है कि रात करीब 12 बजे गोरखपुर थाना के गुरुद्वारे के पास रहने वाले भाजपा नेता नरेश मिश्रा के भाई संजू मिश्रा पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। इस घटना में भाजपा नेता के पीठ में गोली लगी थी। जिन्हें की इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान सुबह करीब तीन बजे संजू मिश्रा की मौत हो गई।
मृतक के भांजे ने पुलिस को बताया कि अज्ञात लोग ने संजू मिश्रा को फोन करके घर के बाहर बुलाया और जैसे ही वह बाहर आए तो अंधेरे में गुप्ता टाल के समीप उन पर फायरिंग कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद से सभी आरोपी फरार हो गए। घायल अवस्था में उन्होंने ने हमलावरों के नाम अपने भांजे को बताए हैं। वहीं मौके पर पहुंची गोरखपुर थाना पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

More Stories
पीथमपुर से अपहृत 8 साल की बच्ची बरामद, 800 CCTV फुटेज से मुंबई तक पहुंची पुलिस
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज ट्रांजिट विजिट पर आयेंगे डुमना एयरपोर्ट
यात्रियों के लिए बड़ी राहत: गोरखपुर–लोकमान्य तिलक के बीच 7 और 9 दिसंबर को चलेगी स्पेशल ट्रेन