
बीजापुर.
बीजापुर में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर निकली डीआरजी व बस्तर फाइटर के जवानों की टीम ने पोटेनार के जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन नक्सलियों के जख्मी होने का दावा किया है। वहीं मुठभेड़ के दौरान डीआरजी का एक जवान आईईडी की जद में आने से घायल हो गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए बीजापुर लाया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों की जांगला थाना क्षेत्र के पोटेनार के जंगलों में मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी व बस्तर फाइटर के जवानों की टीम नक्सली विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान दोपहर में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने तीन नक्सलियों के जख्मी होने का दावा किया हैं। वहीं मुठभेड़ के दौरान डीआरजी का एक जवान नक्सलियों के लगाये प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर घायल हो गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया जा रहा है। घायल जवान का नाम सुरेश मिच्चा बताया जा रहा है।
More Stories
बालक आश्रम में सांसद का औचक निरीक्षण: नशे में पाए गए प्रधानाचार्य, तत्काल निलंबन
रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई: 18 ट्रैक्टर जब्त, पीएम आवास छूट का हवाला देकर पहुंचे वाहन मालिक
छत्तीसगढ़ में सियासी उलटफेर: शिवसेना महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष समेत पूरी टीम कांग्रेस में शामिल