
दमोह
दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कचोरा मार्केट के पास सत्कार लॉज के कमरा नंबर 23 में गुरुवार रात एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। हैरानी की बात यह है कि चार दिन से मृतक फांसी पर लटका रहा, लेकिन लॉज संचालक ने रूम चेक नहीं कराया जबकि रूम से बदबू आती रही और आसपास के लोग परेशान होते रहे।
जानकारी के अनुसार लॉज के कमरा नंबर 23 में जिस युवक का शव लटका मिला है उसकी पहचान भोपाल कृष्णा नगर निवासी चेतन राम पिता अशोक कुमार ठाकरे 39 के रूप में की गई है। युवक 6 नवंबर की दोपहर 3:10 पर होटल में ठहरने आया था गुरुवार को होटल में दुर्गंध आने पर उसका शव बरामद हुआ।
बताया जा रहा है कि होटल में काफी बदबू आ रही थी, इसकी शिकायत मैनेजर से की गई। मैनेजर रहीमुद्दीन द्वारा साफ सफाई करवाई गई और चूहा मरा होने के शक पर खोज करवाई गई। लेकिन जब बदबू नहीं गई तो कमरा नंबर 23 खुलवाने का प्रयास किया गया। लेकिन जब कमरा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने रात 10 बजे मौके पर पहुंचकर कमरा खुलवाया तो युवक का शव सड़ी अवस्था में फंदे से लटका मिला। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया गया कि युवक इलेक्ट्रिक का प्राइवेट काम करता था।
More Stories
रतलाम में 40 क्विंटल लहसुन चोरी, ट्रैक्टर – ट्रॉली लेकर आए थे चोर
क्रिकेटर केएल राहुल बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे, मस्तक पर लगवाया तिलक, पहनी आंकड़े की माला
प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया को दिखाया शहडोल में बसा मिनी ब्राजील, आदिवासी गांव में पैदा होते हैं चैंपियन्स