
दमोह
दमोह से एक बड़ी खबर है, जहां एक फल मंडी में देर रात आग के तांडव ने कई फल दुकानों को जलाकर ख़ाक कर दिया है। जिसमें करीब 60 से 70 लाख रूपये के नुकसान का आंकलन अब तक किया गया है। दरअसल, मामला शहर के बीचोबीच बने कचौरा स्थित फलमंडी का है। जब बीती रात करीब 3 बजे अचानक धुंआ निकलना शुरू हुआ, जिसे देखते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो आग विकराल रूप ले चुकी थी।
लाखों का सामान जलकर खाक
फल मंडी के जिस परिसर में आग लगी थी, वहां प्लास्टिक की कैरेट में फल रखे हुए थे और 50 से ज्यादा हाथ ठेले भी थे। भीषण आग के बीच सब कुछ जलकर ख़ाक हो गया है। परिसर में रखे करीब 30 से 40 लाख के फल भी जलकर ख़ाक हुए हैं। इस आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, जब आग लगी तब कई विस्फोट की आवाजें भी आई थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि फल मंडी परिसर में पटाखे भी रखे हुए थे।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मददगारों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दें कि इस फल मंडी से सैकड़ों दुकानें है। ज़रा सी देर में पूरा बाजार आग की चपेट में आ सकता था। पीड़ित दुकानदारों के मुताबिक़, एक-एक दुकान में पंद्रह से बीस लाख का नुकसान हुआ है। वहीं, सबसे ज्यादा नुकसान हाथ ठेला में फल का धंधा करने वाले गरीब दुकानदारों को हुआ है, जिनके सामने अब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। फिलहाल, पुलिस इस आगजनी की वारदात की जांच कर रही है।
More Stories
तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री परमार ने की विभागीय समीक्षा बैठक
अतिवर्षा की स्थिति पर नजर रखें और जान-माल के बचाव को दें प्राथमिकता: मख्यमंत्री डॉ. यादव
पिपरहवा अवशेषों की स्वदेश वापसी प्रधानमंत्री मोदी के दृढ़ संकल्पों का परिणाम: मुख्यमंत्री डॉ. यादव