
रायपुर
दस वर्ष पहले बस्तर जिले के झीरम घाटी नक्सल हिंसा में शहीद हुए जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को आज रायपुर कलेक्टोरेट कार्यालय में भावभीनी श्रद्धांजली दी गई। झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर इन शहीदों के सम्मान में गुरुवार को यहां 2 मिनट का मौन रखा गया।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा बनाये रखते हुए किसी भी प्रकार की हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलाई। सभी ने नक्सलवाद और हिंसा का विरोध करने तथा छत्तीसगढ़ राज्य को फिर से शान्ति का टापू बनाने का संकल्प लिया।
झीरम घाटी में हुई नक्सल हिंसा में शहीद हुए जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षाबलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा के शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एन आर साहू, अपर कलेक्टर श्री बी. सी. साहू, अपर कलेक्टर बी.बी. पंचभाई सहित सभी संयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टर और कार्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
छत्तीसगढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग
नेशनल हाइवे पर फिर बहा गौवंशों का खून, गौसेवकों ने शव रखकर किया चक्काजाम
स्पेशल ओलंपिक के तहत राष्ट्रीय बोच्ची चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन