
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, आम और करंज के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) दिनेश अंगरिया ने पौध-रोपण किया। दीपक पसारी और श्रीमती दीपाली पसारी ने अपनी विवाह वर्ष-गाँठ तथा मुख्यमंत्री प्रेस प्रकोष्ठ के कैमरामेन सलीम मिर्जा ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे रोपे। देवास की वंदे-मातरम संस्था के सर्वसर्वेश शर्मा और शिवम शर्मा ने भी पौध-रोपण किया।
More Stories
जनजातीय कला और कलाकारों पर है मां सरस्वती का आशीष : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
डुमना एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, महिला के पास मिला प्रतिबंधित GPS
अनूपपुर में एसडीएम कमलेश पुरी ने पदभार संभाला