
जयपुर.
जयपुर शहर के सांसद रहे रामचरण बोहरा को किसी ने ई मेल करके जान से मारने की धमकी दी है। सांसद के निजी सहायक ने इसकी रिपोर्ट जवाहर सर्कल थाने में की है। इसके बाद से ही पुलिस अलर्ट हो गई है और सांसद की सुरक्षा पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सांसद के निजी सहायक ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
सांसद के निजी सहायक ने मामले में बताया कि अरविंद कुशवाह नाम के व्यक्ति ने 2 अप्रैल को सांसद के ई मेल पर जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि आज इस धमकी को 15 दिन का समय गुजर चुका है लेकिन सुरक्षा के बतौर एफआईआर पर कार्य करते हुए पुलिस पूरी निगरानी रख रही है।
More Stories
प्रयागराज से बेंगलुरु जा रही indigo की फ्लाइट के अंदर यात्रियों को आई पेट्रोल जैसी गंध, टेकऑफ से पहले रद्द हुई उड़ान
मैडियन जूलियन ऑसीलेशन के कारण राजस्थान में जल्दी पहुंचा मानसून
बरेली के IVRI के दीक्षांत समारोह में स्टूडेट्स को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेडल और उपाधि प्रदान की