
बिलासपुर
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजेन्द्र नगर एवं दुर्ग के मध्य चलने वाली 13287/13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग-राजेन्द्रनगर, साउथ बिहार एक्सप्रेस का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है । यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए 7 मई से 6 नवम्बरझ् तक दिया जा रहा है ।
7 मई को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग राजेन्द्रनगर, साउथ बिहार एक्सप्रेस राजखरसावां रेलवे स्टेशन 17.13 बजे पहुचकर 17.15 बजे रवाना होगी । इस प्रकार विपरीत दिशा में भी 8 मई को राजेन्द्रनगर से चलने वाली 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग, साउथ बिहार एक्सप्रेस राजखरसावां रेलवे स्टेशन 08.41 बजे पहुचकर 08.43 बजे रवाना होगी ।
More Stories
खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत जिले में खाद्य प्रतिष्ठानों का किया गया सघन निरीक्षण
शहीदों के परिजनों को मिलेगा विभाग चुनने का विकल्प, मुख्यमंत्री साय का आभार: उप मुख्यमंत्री
कलेक्टर ने आमजनों की सुनी समस्याएं, गंभीरतापूर्वक निराकरण के दिए निर्देश