
इंदौर
एयरपोर्ट से विजय नगर होकर आने वाली मेट्रो रेडिसन चौराहे से रिंग रोड की ओर मुड़ेगी। इस चौराहे पर मेट्रो का ट्रैक तैयार करने के लिए घुमावदार गर्डर पिलर पर रखने का काम अब शुरू होगा। अभी तक शहर में तैयार मेट्रो का पहला हिस्सा है जहां पर ट्रैक घुमावदार होगा।
रेडिसन चौराहे पर गर्डर को रखने का काम आठ से दस दिन में पूर्ण होगा। इससे यातायात पुलिस ने रोबोट चौराहे से रेडिसन चौराहे वाले रिंग रोड के हिस्से को बंद कर यहां पर सर्विस रोड पर वाहनों को डायवर्ट किया है। इसके साथ यातायात पुलिस ने डायवर्शन प्लान भी जारी किया है।
मंगलवार सुबह आठ से दोपहर एक बजे और शाम पांच से रात 10 बजे तक ट्रायल के तौर पर सर्विस रोड पर वाहनों को डायवर्ट किया गया। बुधवार से रोबोट से रेडिसन चौराहे के सर्विस रोड पर ट्रैफिक वन वे किया जाएगा, जो 10 दिनों तक लागू रहेगा। इस सर्विस रोड पर दो पहिया, कार के अलावा स्कूल बस व सिटी बसों को जाने की अनुमति रहेगी।
More Stories
मुख्यमंत्री डॉ. यादव और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फड़नवीस की मौजूदगी में 10 मई को होगा एमओयू साइन
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सोलर पम्प स्थापना की योजना के लिए राज्य स्तरीय समन्वय समिति गठित
खेल मंत्री श्री सारंग ने जूनियर वैडमिंटन खिलाड़ियों को दी बधाई