डिंडोरी
शहपुरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शहपुरा के रूप में नवागत आईएएस अधिकारी ऐष्वर्य वर्मा ने गुरूवार को पदभार ग्रहण किया , चर्चा के दौरान आईएएस ऐष्वर्य वर्मा ने बताया कि 2022 बैच में 22 बैचमेट पास आउट हुए जिसमें मुझे बैतूल जिले में सहायक कलेक्टर ,एसडीएम तहसीलदार व सीएमओ जैसे पदो पर प्रशिक्षण कार्य करने का मौका मिला । इसके बाद डिण्डौरी पदस्थापना हुई जिसमें शहपुरा अनुविभागीय अधिकारी का प्रभार मिला है मेरी प्राथमिकता राजस्व प्रकरणो का निपटारा करवाना व व लोगो की समस्या का त्वरित निपटारा प्राथमिकता में शामिल है ।

More Stories
नववर्ष पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में उमड़े एक लाख से अधिक श्रद्धालु, VIP प्रोटोकॉल बंद
स्वास्थ्य मानकों में निरंतर सुधार और स्वास्थ्य सेवाएं हो रही हैं व्यापक एवं सुदृढ़: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
नए साल में एमपी सरकार की बड़ी सौगातें: कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य योजना