
भोपाल
राजधानी में गुलाबी ठंड का असर नजर आने लगा है। हवा की चाल दक्षिण पश्चिमी होने के कारण यहां पर दिन में तापमान गर्म हो रहा है जबकि रातें जरूर ठंडी होने लगी है। वैसे भी प्रदेश में नवंबर में गुलाबी ठंड का असर रहता है।
अमूमन 15 से 20 नवंबर के बीच ही पारे में गिरावट होने लगती है। ग्वालियर, जबलपुर, पचमढ़ी, नौगांव, मलांजखंड समेत कई शहरों में पारा 8 डिग्री तक पहुंच जाता है, जबकि भोपाल-इंदौर में पारा 10 से 11 डिग्री के बीच रहता है। इस बार भी पांच तारीख के बाद मौसम में बदलाव आ सकता है। राजधानी का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री पर चल रहा है जबकि रात के तापमान में भी थोड़ा इजाफा हुआ है औरयह 16.8 डिग्री कल दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस माह के तीसरे सप्ताह से ठंड का सीधा असर देखने को मिल सकता है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से बूंदाबांदी भी हो सकती है। भोपाल में नवंबर महीने में पिछले 10 साल से दिन में गर्मी और रात में सर्दी का ट्रेंड है। मौसम विभाग ने इस बार भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है।
More Stories
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 मई को
थाना जैतहरी जिला अनूपपुर पुलिस द्वारा आफत बालिका की तलाश कर उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया
ग्रीन एनर्जी पर ध्यान दें अन्यथा बच्चों को बैग की जगह ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर चलना पड़ेगा : ऊर्जा मंत्री तोमर