
भोपाल
राजधानी में गुलाबी ठंड का असर नजर आने लगा है। हवा की चाल दक्षिण पश्चिमी होने के कारण यहां पर दिन में तापमान गर्म हो रहा है जबकि रातें जरूर ठंडी होने लगी है। वैसे भी प्रदेश में नवंबर में गुलाबी ठंड का असर रहता है।
अमूमन 15 से 20 नवंबर के बीच ही पारे में गिरावट होने लगती है। ग्वालियर, जबलपुर, पचमढ़ी, नौगांव, मलांजखंड समेत कई शहरों में पारा 8 डिग्री तक पहुंच जाता है, जबकि भोपाल-इंदौर में पारा 10 से 11 डिग्री के बीच रहता है। इस बार भी पांच तारीख के बाद मौसम में बदलाव आ सकता है। राजधानी का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री पर चल रहा है जबकि रात के तापमान में भी थोड़ा इजाफा हुआ है औरयह 16.8 डिग्री कल दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस माह के तीसरे सप्ताह से ठंड का सीधा असर देखने को मिल सकता है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से बूंदाबांदी भी हो सकती है। भोपाल में नवंबर महीने में पिछले 10 साल से दिन में गर्मी और रात में सर्दी का ट्रेंड है। मौसम विभाग ने इस बार भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है।
More Stories
भोपाल में 1283 स्थानों पर प्रापर्टी की दरों में 18% तक की वृद्धि प्रस्तावित, कलेक्टर गाइडलाइन के लिए 19 मार्च तक सुझाव
प्रेम, आत्मीयता और सौहार्द से होली मनायें : उप मुख्यमंत्री देवड़ा
एमपी के महू में होली पर हाई अलर्ट, पुलिस के 2000 जवान संभाल रहे मोर्चा