
रायपुर.
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज सोमवार को बारिश की संभावना है। सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और भारी बारिश होने की संभावना है। रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। बीते दिनों रविवार को मानसून सामान्य रहा। सबसे ज्यादा बारिश बलरामपुर जिले के राजपुर वर्षा स्टेशन में दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आगामी तीन दिनों तक सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा एक दो जगह पर गरज चमक के साथ वज्रपात और भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि इस बीच बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भारी बारिश के साथ रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में भी हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण बांग्लादेश और पड़ोस पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके संबंध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। इसके धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 19 अगस्त तक बांग्लादेश और उससे सटे गंगीय पश्चिम बंगाल पर एक अच्छी तरह से चिहिंत कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके बाद अगले तीन-चार दिनों के दौरान इसके गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और आसपास के बिहार और उत्तर प्रदेश और ऐसे सेट मध्य प्रदेश में पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।
More Stories
नारायणपुर में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 18 लाख के इनामी भी शामिल
मुख्यमंत्री साय से केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने की सौजन्य भेंट
रामानुजगंज में मूसलाधार बारिश: कन्हर नदी उफान पर, निचली बस्तियों में जलभराव