
रायपुर
7 नवंबर को पहले चरण और 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिये कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं और पहली सूची रविवार 15 अक्टूबर को जारी किये जाने की संभावना है। कांग्रेस आलाकमान ने काफी विचार मंथन के बाद सूची पर अंतिम मुहर लगा दी है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी भी मिली है कि कुछ सीटों पर अभी भी जद्दोजहद चल रही है।
जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पहले चरण में 20 सीटों पर उम्मीदवार के नाम लगभग तय हो चुके हैं जिसकी घोषणा रविवार को होगी इसी के साथ उन सीटों के प्रत्याशियों के नाम घोषित किये जायेगें जिन पर कोई विवाद नहीं है। दिल्ली में हुई आलाकमान की बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि निगम मण्डल और आयोगों में काबिज चेहरों को टिकट नहीं दिये जाने के प्रस्ताव पर पार्टी के वरीष्ठ नेता ने यह बात रखी कि निगम,मण्डल और आयोग में होने वाली नियुक्ति में पहला हक कार्यकतार्ओं का है। विधायक निर्वाचित जनप्रतिनिधि होता है,ऐसे में विधायकों को ही निगम, मण्डल और आयोग में नहीं बिठाया जाना चाहिए।
More Stories
छत्तीसगढ़ की परंपरा : गांव में सुख-षांति स्थापित हो इसलिए गांव वाले होलीका दहन के बाद धधकते अंगारों पर नंगे पैर चलते है
एक अप्रैल से रजिस्ट्री दर में 10 प्रतिशत इजाफे के आसार
फ्लोरोसिस के शिकार होने के बाद भी ग्रामीण नहीं कर रहे फिल्टर प्लांट के पानी का इस्तेमाल