धौलपुर.
धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर सोमवार देर रात दूध से भरे बेकाबू टैंकर ने सागरपाड़ा के रहने वाले दो युवकों जगदीश (22) पुत्र हुकुमसिंह कोली और नहनो (22) पुत्र नत्थी कोली की बाइक को टक्कर मार दी। बाइक को टक्कर मारने के बाद टैंकर सड़क किनारे कॉलोनी के एक मकान में जा घुसा। टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक की मौत हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में परिवहन विभाग की अस्थाई चेकपोस्ट में तोड़फोड़ करके आग लगा दी और हाईवे पर जाम लगा दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना से नाराज लोगों ने शव उठाने से इंकार कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी सुमित मेहरड़ा भी मौके पर पहुंच गए, जहां लोगों से समझाइश करके मामला शांत करवाया गया और दोनों शवों को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया। पुलिस टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

More Stories
राजस्थान बीजेपी ने मोर्चों के अध्यक्षों के नाम किए घोषित, कई नेताओं को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी
हर मंडल मुख्यालय पर बनाएंगे स्पोर्ट्स कॉलेज : सीएम योगी
यूपी में दुरुस्त होगा BJP का सबसे कमजोर दुर्ग? पंकज चौधरी के दांव के मायने