झुंझुनू.
झुंझुनू जिले में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह अपने घर में ही फंदे से झूलते मिले। उनकी पत्नी उन्हें जिले के बीडीके अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने अधिशासी अभियंता को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार एक्सइएन राधेश्याम मीणा फरवरी महीने में ही चूरू से झुंझुनूं आए थे। उनकी पत्नी सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं।
दोनों परिवार के साथ रीको स्थित एक मकान में किराए पर रहते थे। बुधवार को अधिशासी अभियंता राधेश्याम मीणा अपने घर में फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिले। उनकी पत्नी उन्हें लेकर अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत मृत घोषित कर दिया। राधेश्याम मीणा चौमूं के रहने वाले थे। वह कई दिन से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

More Stories
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी में भव्य स्वागत
आजम खान की वापसी से सियासत गरम! बोले– ‘जंगलराज में नहीं जाना चाहता’, अखिलेश से मुलाकात के बाद बढ़ी हलचल
वेस्टइंडीज दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित, मैट हेनरी की धमाकेदार वापसी