नर्मदापुरम
शिवपुर थाना अंतर्गत ग्राम नाहरकोला में बकरी चोरी के आरोप में एक युवक को पेड़ से लटका कर पीटने का मामला सामने आया है। रविवार को पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच भी शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक बकरी चोर युवक को पकड़ा गया है।
जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व युवक को थाना लेकर आए। इसके बाद युवक के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। वहीं वायरल वीडियो को लेकर कोई शिकायत पुलिस के पास नहीं पहुंची है। शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव का कहना है कि जो वीडियो सामने आया है। उसकी जांच की जा रही है। युवक का नाम राजकुमार बताया जा रहा है।

More Stories
दुग्ध संकलन के साथ किसानों की आय बढ़ाने हो रहे हैं समन्वित प्रयास : पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री पटेल
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल : राज्यमंत्री जायसवाल
एम.पी. ट्रांसको के लखनादौन सबस्टेशन में जटिल ब्लैक स्टार्ट मॉकड्रिल संपन्न