सिरोही.
सिरोही स्वरूपगंज-आबूरोड फोरलेन पर उड़वारिया टोल नाका के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने ट्रेलर पर पथराव करते हुए चालक के साथ मारपीट की तथा ट्रेलर टैंक से 35 लीटर डीजल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर स्वरूपगंज पुलिस थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार कुशलपुरा, तहसील भीम, जिला राजसमंद निवासी खीम सिंह पुत्र रूप सिंह रावत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गत 8 मई की शाम करीब 6 बजे वह ट्रेलर में पिंडवाड़ा फैक्ट्री से पाउडर भरकर मोरबी जाने के लिए रवाना हुआ था। रात 9 बजे के स्वरूपगंज टोल से आगे पहुंचकर ट्रेलर को साइड में खड़ा किया तथा पास ही खाना बना रहा था। उस दौरान ट्रेलर के पास 3 अज्ञात बदमाश पत्थरबाजी करते हुए वहां आए तथा उसके साथ मारपीट कर पकड़ लिया। ट्रेलर के डीजल टैंक को खोलकर करीब 35 लीटर का जरीकेन डीजल भरकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

More Stories
एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटेगा या नहीं? दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब
गुरु गोबिंद सिंह प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं
दिल्ली के प्रदूषण पर अरविंद केजरीवाल का रवैया रहा उदासीन : वीरेंद्र सचदेवा