रायपुर
आवास मेले की सफलता पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड में नीतिगत चीजों को ठीक किया गया है. पिछली सरकार 790 करोड़ का लोन चढ़ा कर गई थी. हाउसिंग बोर्ड को मृतप्राय स्थिति में छोड़ गई थी. पहले बिना डिमांड के कई जगह प्रोजेक्ट हो जाते थे.
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने धमतरी में कांग्रेस नेताओं की मारपीट पर कहा कि सत्ता लोलुपता, रिश्वतखोरी, एक दूसरे को नीचा दिखाना, लड़ाई-झगड़ा करना यह कांग्रेस की संस्कृति रही है. कांग्रेस पार्टी आज डूबती नाव है. डूबती नाव में हड़कंप मचना स्वाभाविक है. देश की जनता ने राहुल गांधी के नेतृत्व को नकार दिया है.

More Stories
वंदे भारत एक्सप्रेस में महिला टीटीई को मिली टिकट जांच की जिम्मेदारी, बिलासपुर रेल मंडल का बड़ा फैसला
बिजली उपभोक्ता से बिजली निर्माता बने जसदेव सिंह जब्बल, पीएम सूर्य घर योजना ने बदल दी जिंदगी
तमनार हिंसा: महिला आरक्षक की वर्दी फाड़ी, खेत में घसीटा और रोते हुए बोली भाई, छोड़ दो