नई दिल्ली
दिल्ली एनसीआर में अचानक आए तेज आंधी-तूफान ने काफी तबाही मचाई। इस दौरान 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। दिल्ली पुलिस को 150 से ज्यादा जगहों पर पेड़ टूट कर गिरने की सूचना मिली। इन घटनाओं में अब तक दो लोगों की मौत की सूचना मिली है।
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में मृतक की पहचान हरिओम के रूप में हुई है। उनकी आयु लगभग 30 साल बताई जा रही है। वह मजदूरी करता था। दूसरी घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस को लगभग रात 11.20 पर एक पीसीआर कॉल से मिली। कॉल करने वाले ने बताया की डिस्ट्रिक्ट सेंटर जनकपुरी फ्लाईओवर के पास एक पेड़ गिर गया है। जिसमें उसके अंकल अपनी मोपेड समेत फंस गए हैं।
घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने पाया कि एक कार और मोपेड के ऊपर पेड़ गिर गया था। कार क्षतिग्रस्त हो गई और मोपेड सवार जयप्रकाश निवासी सीतापुरी घायल हो गए थे। उन्हें डीडीयू अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

More Stories
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को नई रफ्तार देगा ‘निवेश मित्र 3.0’
राजस्थान में बड़ा अलर्ट! 150 किलो विस्फोटक से भरी कार बरामद, साजिश की जांच तेज
कानपुर के श्रवण कुमार विश्वकर्मा की प्रेरक कहानी: टेंपो ड्राइवर से शंख एयरलाइंस के संस्थापक तक